शनिवार 3 मई 2025 - 10:54
सीरिया में अमेरिका और तुर्की की मदद से ऐसी सरकार बनी है जो ट्रंप और इस्राईल से रिश्ते बना रही है

हौज़ा / विफ़ाक़ुल मदारिस अलशिया पाकिस्तान के अध्यक्ष ने जुमआ के ख़ुतबे में अंतरराष्ट्रीय हालात पर बातचीत करते हुए कहा कि सीरिया में अमेरिका और तुर्की की मदद से ऐसी सरकार बनाई गई है जो ट्रंप और इस्राईल के साथ संबंध स्थापित कर रही है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, विफ़ाक़ुल मदारिस अलशिया पाकिस्तान के अध्यक्ष आयतुल्लाह हाफ़िज़ सैय्यद रियाज़ हुसैन नजफ़ी ने जामा मस्जिद अली, हौज़ा इल्मिया जामिअतुल मुन्तज़िर, मॉडल टाउन में जुमे का ख़ुतबा देते हुए कहा,हमारे हुक्मरानों की मुनाफ़िक़त ने मुल्क की तरक़्क़ी को रोक रखा है।अगर सत्ताधारी लोग मुनाफ़िक़त छोड़ दें, तो देश ज़रूर तरक़्क़ी करेगा।

उन्होंने कहा,जब पाकिस्तान बना, तो सभी फिरक़े एकजुट थे। आज भी जब देश की सुरक्षा की बात है, तो हम अपने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक दीवार की तरह एकजुट हो जाते हैं। हम मर जाएंगे, कट जाएंगे, लेकिन अपने प्यारे वतन की सलामती और स्थायित्व पर आंच नहीं आने देंगे।

उन्होंने आगे कहा,सीरिया में अमेरिका और तुर्की की मदद से जो सरकार बनी है, वह ट्रंप और इस्राईल से रिश्ते बना रही है। इस सरकार को तुर्की समेत कई और मुल्क मदद दे रहे हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha